जांजगीर-चांपा, 20 दिसम्बर। campussamachar.com, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर आओ भजे जय सतनाम का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति तथा टीकाराम सारथी”हसमुख” प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर व राजगीत युगेश्वरी साहू सहा.शिक्षक पवनी बिलाईगढ़ ने प्रस्तुत कर किया। सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरू घासीदास ने सबको एक मानते हुए मनखे मनखे एक समान का नारा दिया। कार्यक्रम में संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन ने अपने उद्वोधन में कहा की हमारा सौभाग्य है कि घासीदास बाबा का जन्म स्थली गिरौधपुरी हमारे ब्लाक में है आप सब आइये और पावन स्थल का दर्शन कीजिए ।
कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू ने कहा आज हमें गुरू घासीदास बाबा के विचारो को आत्मसाद करने की जरूरत है। कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने कहा कि घासीदास बाबा का पूरा जीवन को देखे तो दुखी व हर मानव के लिये प्रेरणा का काम किया जो सदा अमर रहेगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने बताया कि घासीदास जयंती पर पंथी गीत व नृत्य की प्रस्तुति ही हमें आभास करता है कि यह सतनाम धर्म के गुरू घासीदास का बखान कर रहे है। अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार सक्ती, अनीता चंद्रा एम.ए.सक्ती, बुधनी अजय प्रधान पाठक डुरूमगढ बिलाईगढ़, भारत माता खटकर प्रधान पाठक पीपर भवना (ग) बिलाईगढ़, मिथिला जायसवाल प्रधान पाठक जिन्दा कबीरधाम, रामलाल कोशले प्रधान पाठक बछौद बलौदा जांजगीर, देवनारायण राज प्रधान पाठक तलाई कुण्डी कोरबा, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता पटौद कांकेर, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग, रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा बिलासपुर, मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, सारिका बनसोडे सोनी सहा.शिक्षक मदर टेरेसा नगर भिलाई, ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़क ई. पेंडरा, लक्ष्मीनारायण क्षत्री व्याख्याता परसदा खुर्द सक्ती, डाॅ. प्रमोद आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, देव प्रसाद पात्रे प्रधान पाठक सिल्ली मुंगेली, निशा महिलांग डी.एल.एड.अहेरी दुर्ग, भूमिका महिलांग कक्षा आठवी नारधा दुर्ग, स्वाती कोसरिया उमदा भिलाई, नरेन्द्र कुमार साहू “पार्थ” शिक्षक रायपुर आदि ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालक राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर व महासचिव जांजगीर तथा आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” सयोजक ने किया।