- समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आर पी मिश्रा उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड रहे ।
लखनऊ, 20 दिसंबर । campussamachar.com, श्री योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज मेहंदी गंज लखनऊ ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) में उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड के अंतर्गत कब और बुलबुल प्रथम चरण व कोमल पंख का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण में बच्चों को कब ग्रीटिंग एवं रेड रोज का प्रशिक्षण कराते हुए दीक्षा दी गई । समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आर पी मिश्रा उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड, विशिष्ट अतिथि अनिल शर्मा सचिव, डॉक्टर मीता श्रीवास्तव संयुक्त सचिव उपस्थित रहे। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेक मनमोहन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की । कार्यक्रम का संचालन मधु पांडेय जिला संगठन स्काउट गाइड ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) के डॉ आर के त्रिवेदी, महेश कुमार सोनकर, राजेंद्र कुमार मिश्रा , उमा देवी साहू, सुपर्णा राय, उमाकांत बाजपेई, ओमेंद्र कुमार, प्रमिला शुक्ला, सुनीता तिवारी, उषा पांडेय, पुष्पा सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, केके सक्सेना, प्रदीप कुमार, जयकरण कुशवाहा, ताराचंद , मनोज कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार सिंह, विमल कुमार साहू, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अमन कुमार , कमल शुक्ला, स्नेहा मिश्रा, शीतल तिवारी, आशीष कुमार साहू, हेमा शुक्ला , राजकुमार वर्मा , सुरेंद्र कुमार प्रजापति,हरिशंकर एवं विष्णु कश्यप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर गजेंद्र कुमार मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर अश्विनी अग्रवाल की ओर से विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन तथा अतुल सिंह राठौड़ द्वारा बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से आभार व कार्यक्रम के समापन पर प्रमिला शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।