Breaking News

Lucknow Teachers News : माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ इकाई की बैठक कल 20 दिसम्बर को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • 20 दिसंबर 2023 को अपरान्ह 3:00 बजे संगठन के कार्यालय उदयाचल (क्वींस कालेज केंम्पस) में होगी बैठक 

लखनऊ , 19 दिसम्बर।  campussamachar.com,  उ० प्र ० माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा०आर०पी०मिश्र के निर्देशन में प्रदेशीय मंत्री डा०आर०के०त्रिवेदी एवं जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में जिला संगठन की आवश्यक बैठक दिनांक 20 दिसंबर 2023 को अपरान्ह 3:00 बजे संगठन के कार्यालय उदयाचल (क्वींस कालेज केंम्पस) में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है।

संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं से अनुरोध  किया गया है कि बैठक में समय उपस्थित होने सुनिश्चित करें ।

 बैठक के विचारणीय बिंदु

  • पिछली कार्यवाही की पुष्टि
  •  जनपदीय वार्षिक निर्वाचन पर विचार।
  • नवीन पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की समीक्षा।
  • जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दीर्घ काल से लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही पर विचार।
  • जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अवशेषों की अनुमन्यता एवं भुगतान की समीक्षा।
  • अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से
Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech