- भाऊराव देवरस सेवा न्यास लखनऊ एवं मनीषा मानवोत्थान संस्थान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 23 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ में विद्यार्थियों के बीच श्रदेय अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित चित्रकला एवं स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
लखनऊ, 19 दिसंबर. campussamachar.com, भाऊराव देवरस सेवा न्यास अपने प्रथम अध्यक्ष श्रदेय अटल बिहारी वाजपेई की जन्मतिथि (Atal Bihari Vajpayee Birthday) पर विद्यार्थियों – युवाओं के बीच जागृति के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी श्रंखला में भाऊराव देवरस सेवा न्यास लखनऊ एवं मनीषा मानवोत्थान संस्थान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 23 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ (SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) में विद्यार्थियों के बीच श्रदेय अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वरचित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में लखनऊ के माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। संबंधित विद्यालयों के विद्यार्थी अपने प्रधानाचार्य की सहमति से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्रा से (मोबाइल नंबर -99560 76354 ) पर संपर्क कर सकते हैं। आयोजन में दोनों प्रतियोगिताओं के पांच – पांच (कुल 10 ) विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने दी है ।
प्रधानमंत्री पद को सुशोभित कर चुके हैं
Atal Bihari Vajpayee : लखनऊ से सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) देश के प्रधानमंत्री पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। लखनऊ के वर्तमान विकसित स्वरूप को सजाने संवारने में उनकी प्रेरणा रही है। वे लखनऊ को विभिन्न विकास परियोजनाओं से आगे बढ़ाने में रुचि रखते थे और इसका लाभ लखनऊ वासियों को खूब मिला । वे न केवल एक कुशल राजनेता और प्रखर वक्ता थे बल्कि एक ओजस्वी कवि भी थे । उनकी देश प्रेम से प्रेरित कवितायें देशवासियो को हर समय प्रेरित करती रहती हैं ।