Breaking News

SSJD Inter college lucknow : विद्यालय की छात्रा स्पर्श मौर्या ने बढ़ाया राजधानी का मान , 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

  • प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि स्पर्श मौर्या ने जिला व मण्डल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने से पूरे विद्यालय परिवार (  SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow) को छात्रा स्पर्श की उपलब्धि पर गर्व की अनुभूति हो रही है।

लखनऊ, 19 दिसंबर। campussamachar.com,  एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज , लखनऊ (SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) की छात्रा स्पर्श मौर्या ने 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रदर्शन कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब स्पर्श का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है। एसएसजेडी इंटर कॉलेज ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) के निदेशक डॉ जेपी मिश्र एवं प्रबंधक चंद्रकांत मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हो रहा है ।

#lucknow News : इसी क्रम में नोएडा स्थित प्रिंस इंस्टीट्यूट इनोवेटिव टेक्नोलाजी में गत दिवस आयोजित 31 वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में विद्यालय की छात्रा स्पर्श मौर्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है। विद्यालय (SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि स्पर्श मौर्या ने जिला व मण्डल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने से पूरे विद्यालय परिवार (  SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow) को छात्रा स्पर्श की उपलब्धि पर गर्व की अनुभूति हो रही है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech