Breaking News

Bilaspur News : नवमीं तिथि दिन गुरुवार,  बन जायेगा हमेशा यादगार… मंगल पाठ सुरभि बिरजुका,सूरत

बिलासपुर , 19 दिसंबर ।campussamachar.com,  युगाब्द 5125 मार्गशीर्ष शुल्क नवमीं गुरुवार बिलासपुर वासियों के लिए यादगार बनने जा रहा हैं। आयोजकों ने बताया कि इस ऐतिहासिक अविस्मरणीय पलों के साक्षी बनने हेतु सभी धार्मिक माताएं-बहने सपरिवार ससम्मान सादर आमंत्रित हैं। इस  आयोजन में  मंगल पाठ दिन : 21 दिसंबर 2023, गुरुवार,  समय : दोपहर 3 बजे से ।  स्थान : गोविंदम पैलेस लान, श्री  दादी जी मंदिर, रिंग रोड  नंबर 2, अमेरी चौक,  नर्मदा नगर, बिलासपुर में होगा ।

मंगल पाठ
सुरभि बिरजुका,सूरत

विशेष आकर्षण

🌟 श्री दादी जी की हल्दी एवं मेंहदी संस्कार का संगीतमय आयोजन ।

🌟 श्री दादी जी के विवाह पर साक्षात भगवान भोलेनाथ एवं जगतजननी माता पार्वती द्वारा संगीत मय आशीर्वाद संस्कार ।

🌟 श्री दादी जी के देवी स्वरूप प्राकट्य बेला में ढोल नगाड़ों व मृदंग के साथ तांडव नृत्य का आयोजन ।

🌟 श्री दादी जी के प्रकट रूप की गंगा आरती की तर्ज पर बनारस के पांडित्य द्वारा भव्य आरती के साथ हम सभी मिलकर एक साथ 501 मिट्टी के दीप प्रज्वल्लित कर एकसाथ श्री दादी जी की आरती में सहभागी होंगे।

🌟 श्री दादी जी की रसोई मे तैयार छप्पन भोग एवं स्वादिष्ट भोजन प्रसाद ग्रहण कर इस यादगार आयोजन का समापन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए  सीए आनन्द अग्रवाल ( 9425219442 ),  अजय अग्रवाल (9893021647)  एडवोकेट प्रवीण तुलस्यान (93003 23939) ने  सभी धर्मंनिष्ठ, विद्वानजनों से विनम्र आग्रह है कि उक्त समस्त आयोजन में शामिल होकर श्री दादी जी की कृपा प्राप्त करणे का आग्रह किया है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech