लखनऊ, 19 दिसंबर । campussamachar.com, परम पूज्य गुरु स्वामी श्री द्वारिकानंद जी महाराज, अखंड धाम नैमिष, सीतापुर की पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा ग्राम भिटहरी, कुम्हराँवा , बक्शी का तालाब में 27 दिसंबर से शुरू हो रही है। यह कथा 31 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जा रही है। कथा दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक और रात्रि 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्रवण की जा सकेगी।
राम कथा के आयोजन राम प्रकाश यादव के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा के समापन अवसर पर 31 दिसंबर रविवार दोपहर 12:00 बजे से समापन एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों की ओर से सभी जरूरी तैयारियां की जा रही है। इस धार्मिक का आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तजनों के बीच काफी उत्साह दिख रहा है। गौरतलब है कि परम पूज्य गुरु स्वामी श्री द्वारिकानंद जी महाराज, अखंड धाम नैमिष, सीतापुर की श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा का उनके मुखारविंद से श्रवण करना बहुत ही पूर्ण और आनंदकारी रहता है । इसलिए जा जब जहां कहीं भी गुरु स्वामी जी की कथा आयोजित की जाती है, तो बड़ी संख्या में भक्त और साधु – संत भी पहुंचते हैं।