भाटापारा/रायपुर , 18 दिसंबर । campussamachar.com, भाटापारा में गत वर्षों की तरह आज 18 दिसम्बर 2023 को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत कार्यक्रम भाटापारा शहर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल व ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमर मण्डावी के तत्वावधान में जय स्तम्भ चौक में आयोजित गया। जहां पर बाबा गुरु घासीदास जयंती की बधाई देते हुए माला व श्री फल भेट कर आशीर्वाद लिया । साथ ही फूलों की वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया । स्वल्पाहार का वितरण भी गया ।
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गणेश सिह ध्रुव ,प्रदेश प्रतिनिधि सुनील महेश्वरी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग अभिषेक मोदी शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अमर मंडावी,वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार शर्मा,सत्यनारायण जोशी,जिला महामंत्री अशोक तिवाड़ी, पार्षद राजेन्द्र वर्मा,सभापति रोहित साहू,जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी ,जिला सचिव लष्मी पांडेय,जनपद सदस्य व जिला सचिव दीपक वॉर्म, संयुक्त सचिव नवीन बक्स,मनोहर सेन पूर्व सरपंच,पूर्व एल्डरमैन कुमारी जांगड़े ,जिला उपाध्यक्ष युवका मनमोहन कुर्रे, जिला सचिव राजा तिवारी सिमगा,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक आदिल चनिजा विधानसभा अध्यक्ष युवका, मोहन निषाद, भूपेंद्र ध्रुव,अभय देवांगन, सद्दाम खान , विजय महिलांगे, मंसूर खान,राजा यादव,समीर असरफी आदि जनों ने बाबा गुरु घासीदास जयंती की बधाई देते माला व श्री फल भेट कर आशीर्वाद लिया। स्वल्पाहार वितरण कर फूलों से वर्षा की शोभा यात्रा का स्वागत किया गया ।