Breaking News

Lucknow University : VC से वार्ता के बाद छात्रों का आंदोलन खत्म, लुआक्टा नेताओं ने न्याय की जीत बताया

लखनऊ, 16 दिसंबर । campussamachar.com, आज दिनांक 16 दिसम्बर 23 को लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University ) में विगत कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का आंदोलन अंतत: कुलपति आलोक कुमार राय (Prof. Alok Kumar Rai VC Lucknow University) से वार्ता एवं छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति तथा एडमिट कार्ड जारी होने के पश्चात समाप्त हो गया। छात्रों द्वारा लोकतन्त्र की बहाली हेतु पूर्व मे भी भूख हड़ताल की गयी थी ।

Latest LU News : गौरतलब  है कि छात्रों ने परीक्षा देने से वंचित करने का आरोप लगाते भूख हड़ताल शुरू की थी । छात्रों द्वारा अपने लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जा रहा था। लुआक्टा द्वारा कल दिनांक 15 दिसम्बर 23 को कुलाधिपति को पत्र प्रेषित कर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया था। लुआक्टा इस आंदोलन को न्याय की जीत मानती है, एवं  राज्यपाल/कुलाधिपति महोदया, मुख्यमंत्री  का धन्यवाद ज्ञापित करती है, जिन्होने न्याय के संघर्ष मे छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ( Lucknow University ) को छात्र हित में निर्णय लेने का निर्देश प्रदान किया। लुआक्टा के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पाण्डेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आज के इस घटनाक्रम से आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि शिक्षको के हितो के मुद्दे पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा।

#Lucknow University : उधर लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (LUTA ) ने आंदोलनकारी छात्रों को उपद्रवी करार दिया था और परीक्षा  के एडमिट जारी न करने के फैसले  उचित बताया था । माना जा रहा था कि शिक्षक संघ (LUTA ) प्रशासन के साथ होने के कारण छात्रों के विरोध मे ऐसा कह रहा है ,लेकिन लुआक्टा ने इस मुद्दे पर LU प्रशासन को घेरते हुए राज्यपाल को पत्र लिखा था ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech