लखनऊ, 16 दिसंबर । campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक और शासन से शिक्षकों को अवशेष भुगतान के लिए जारी किए गए आदेश के बाबत धन आवंटन की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। त्रिपाठी ने बताया कि आमतौर पर शासन द्वारा निर्धारित अधिकारी अनुमन्यता तो जारी कर देते हैं लेकिन पर्याप्त धन की व्यवस्था न होने से इस अनुमन्यता का कोई अर्थ नहीं रह जाता और शिक्षकों को फिर वही परेशानी और इंतजार करना पड़ता है।
इसलिए वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने निर्धारित सीमा के भीतर अनुमन्यता के साथ साथ धन आवंटन का भी अधिकार देकर हर स्तर पर अवशेष भुगतान करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि अनुमन्यता तो जारी कर दिया जाता है जबकि धन आवंटन हेतु निदेशालय स्तर पर ही हर स्तर के सक्षम अधिकारी को निर्भर रहनाहोता है । इसलिए अनुमान्यता के साथ धन आबंटन का भी बिना अधिकार मिले भुगतान संभव नहीं हो पाता है।
वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षकों को वास्तविक रूप से अवशेषों के भुगतान करने के लिए दोनों अधिकार जब तक सक्षम अधिकारियो को एक साथ नहीं मिलेगा तब तक इसका संम्यक समाधान नही हो सकेगा।