बिलासपुर, 15 दिसंबर । campussamachar.com, देश के दूसरे बड़े बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB ) द्वारा बड़े कार्पोरेट के एक्जीक्यूटिव व अधिकारियों को रु 50 लाख तक के निःशुल्क बीमा सुविधायुक्त विशेष वेतन खाता के साथ आज जिला सत्र न्यायालय में कलेक्टोरेट शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक गजानन्द राठौर के नेतॄत्व में सीएसी रायपुर की सोनी मैडम द्वारा अधिवक्ताओं हेतु एक्सपर्ट करेंट खाता खोलने का विशेष कैम्प लगाया गया।
Latest Bilaspur News : ग्राहक संकलन केंद्र रायपुर के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक द्वारा उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप सर्वसुविधा युक्त जमा एवं अग्रिम के प्रॉडक्ट डिजिटल रूप से सहजता से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज के कैम्प में गजानन राठौर, लागुराम सोय, श्वेता गुड़िया, जितेंद कुमार डड़सेना, अंकिता शर्मा, ज्योति कुमारी, दोशन सिंह, राम प्रकाश, कल्याण छत्रवानी, एडवोकेट विनोद राजपूत, राजेन्द्र पटेल, देवप्रसाद यादव, अनुराग विश्वकर्मा, कमलेश यादव, लिलितेश मेश्राम, रेखा नामदेव, दिनेश प्रसाद, भरत साहू सहित बड़ी सँख्या में अधिवक्ताओं ने पंजाब नैशनल बैंक की नई पहल का स्वागत किया।