नई दिल्ली , 15 दिसंबर । campussamachar.com, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य तनाव को सफलता में परिवर्तित करना है, जिससे परीक्षा योद्धा मुस्कुराहट के साथ परीक्षा दे सकें। शिक्षा मंत्रालय ने एक एक्स पोस्ट में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा पे चर्चा 2024 गतिविधियों में भागीदारी करने का आग्रह किया है। शिक्षा मंत्रालय ने अपनी पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा- कोई भी नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर इसमें भाग ले सकता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सीधे वार्तालाप करने का अवसर प्राप्त सकता है। लिंक इस प्रकार है.
https://innovateindia.mygov.in/ppc-2024/
शिक्षा मंत्रालय की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा;
“परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य तनाव को सफलता में बदलना है, परीक्षा योद्धाओं को मुस्कुराहट के साथ परीक्षा देने में सक्षम बनाना है। संभव है कि अगला महत्वपूर्ण अध्ययन सुझाव सीधे हमारे आपसी संवाद सत्र से मिल सकता है!”
Attention Students, Teachers, and Parents! The much-loved #ParikshaPeCharcha, your go-to stress-relief event during exams, is back!
Know the mantra to overcome your fears & celebrate exams like festivals!
Take part in #PPC2024 activities & win a chance to interact directly… pic.twitter.com/2pbh5HE0Am
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) December 13, 2023