Breaking News

Bhajan Lal Sharma New CM : भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री,दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने भी ली डिप्टी सीएम की पद व गोपनीयता की शपथ

नई दिल्ली /जयपुर , 15 दिसंबर । campussamachar.com, राजस्थान में आज भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । आज दोपहर  को प्रदेश की राजधानी जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व  प्रेमचंद बैरवा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

#Bhajan Lal Sharma New CM : इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़ड़ा सहित भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी सम्मिलित हुए ।  शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की ।

गौरतलब है कि पिछले राज्य विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को बहुमत मिला था और अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप गई थी।  लेकिन इस बार वर्ष 2023 के  विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में बहुमत प्राप्त कर कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है और आज 15 दिसंबर 2023 को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

ज्ञातव्य है कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के  विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़,  राजस्थान और मध्य प्रदेश में बंपर जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस को बुरी तरह से परास्त किया है।  हालांकि कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य में अपनी जोरदार वापसी करते हुए BRS की केसीआर सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech