लखनऊ , 15 दिसंबर । campussamachar.com, इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज (Industrial Inter College Lucknow ) में आज 15 दिसंबर 2023 को एआईडीएसओ द्वारा काकोरी कांड के अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल ,अशफाक उल्ला खान राजेंद्र नाथ व रोशन सिंह के शहादत दिवस पर यादवेंद्र जी के कुशल संचालन में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर एआईडीएसओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन जैन, काकोरी क्रांतिकारी स्वर्गीय रामकृष्ण खत्री के पुत्र उदय खत्री जी , लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Latest LUcknow News : विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेकानंद मिश्र ,उप प्रधानाचार्य बृजेश बरनवाल एवं समस्त उपस्थित गणमान्य व्यक्ति शिक्षक समुदाय , छात्रों ने क्रांतिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
प्रधानाचार्य द्वारा उदय खत्री जी और पुष्पेंद्र द्वारा काकोरी कांड के पृष्ठभूमि का वर्णन करते हुए लोगों में जागृति और जागरूकता पैदा की गई। शिक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ल जी द्वारा एक ओजपूर्ण कविता के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। के पी रावत जी द्वारा जय घोष और कविता का पाठ किया गया। वक्ताओं द्वारा शहीदों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक विचार रखे गए।
शैलेंद्र शुक्ल जी ने इन पंक्तियों से शहीदों को याद किया-
उन्हें नमन जो देश भक्ति का भाव हृदय में भरते हैं।
जिनके बलिदानों से भारत मां के भाग्य संवरते हैं।।