Breaking News

ABVV Bilaspur : प्राचार्य अपने कालेज का नाम सही पढ़ लें, वही छपेगा अंकसूची में, अगर त्रुटि तो दो दिन के भीतर बताएं

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर प्रशासन (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya) ने अंकसूचियों में महाविद्यालयों के नाम में त्रुटि होने की एक बड़ी समस्या दूर करने के लिए एक आदेश जारी किया है। विवि प्रशासन की ओर से संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे अंक सूचियों में महाविद्यालयों में नाम अंग्रेजी के बजाय हिंदी में लिखें Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya के रजिस्ट्रार की ओर से जारी किए गए यह आदेश सभी संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य को भेजा गया है।

इस आदेश में कहा गया है कि सत्र 20-21 की समस्त महाविद्यालयों कक्षाओं की अंकसूची का मुद्रण होना है क्योंकि शासन से जारी संबद्धता आदेश सूची में महाविद्यालयों का नाम हिंदी में अंकित है तथा अंक सूचियों में महाविद्यालयों का नाम अंग्रेजी में मुद्रित होता है इस संबंध में महाविद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि शासन से प्राप्त संबद्धता आदेश के अनुरूप tal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya से संलग्न किए गए अंग्रेजी नाम का ध्यान पूर्वक अवलोकन करें तथा किसी प्रकार की त्रुटि पल परिलक्षित होती है तो महाविद्यालय (स्नातक स्तर से स्नातकोत्तर स्तर में अपग्रेड हुए हों अथवा नाम परिवर्तित हुई हो तो भी) अधिसूचना पत्र जारी होने के दो दिवस के भीतर परीक्षा विभाग को संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए महाविद्यालय के नाम में सुधार करा लें।

यदि महाविद्यालयों द्वारा किसी प्रकार का आक्षेप सहमति नहीं दी जाती है तो महाविद्यालयों में अंक सूचियों में महाविद्यालयों का नाम पूर्व अनुसार मुद्रित किया जाएगा जिसमें त्रुटि होने पर महाविद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगा अत: अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि अंकसूची चौकी मुद्रण संबंधी कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जा सके अंकसूची में महाविद्यालयों का नाम सही अंकित मुद्रित हो सके. पत्र के साथ कालेजों की सूची भी भेजी गयी है ।

विशेष : विश्वविद्यालय से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए विवि की वेबसाइट पर नीचे दिए लिंक से जाएं।

ABVV-Official Website of Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya …

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech