- इस अवसर पर बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
लखनऊ , 9 दिसंबर । campussamachar.com, श्री योगेश्वर स्कूल इंटर कॉलेज मेहंदी गंज लखनऊ ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) में आज 9 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के प्रथम सोपान के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कैंप फायर का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक रंगारंग कार्य क्रम प्रस्तुत किया ।
lucknow News in hindi : इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आर पी मिश्रा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्काउट गाइड की महती आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संस्था के सचिव अनिल शर्मा, संयुक्त सचिव श्रीमती मीता श्रीवास्तव, विश्वजीत सिंह सहित स्काउट एवं गाइड के अनेक पदाधिकारी शर्मिला सिंह , संगीता अग्रवाल , डाक्टर लीना मिश्रा , संगीता राय, मिनौती राय, सुशांतो मजूमदार, भारती श्रीवास्तव ,महेश चंद्र, राजकुमार वर्मा ,सुरेंद्र कुमार , हरिशंकर , विष्णु कश्यप, हेमा शुक्ला , आशीष साहू आदि उपस्थित रहे ।
lucknow school News : कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सोहेल और मधु पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) के सभी शिक्षकों जैसे महेश कुमार आरके मिश्रा, उमाकांत बाजपेई, उमा साहू , सुपना राय , पुष्पा सिंह, प्रदीप कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जैतारण कुशवाहा, के के सक्सेना , मनोज कुमार, श्रीमती सुनीता तिवारी , उमेंद्र कुमार, उषा पांडे, दीपक सिंह, विमल कुमार शाह सहित सभी विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) परिवार के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। # Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow
lucknow News today : कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ गजेंद्र कुमार मिश्रा एवं डॉ आर के त्रिवेदी ने स्वागत एवं सम्मान किया। विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) के प्रधानाचार्य डॉक्टर गजेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को स्काउट – गाइड से प्रेरणा लेकर भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में विद्यालय ( Shri Yogeshwar Rishikul Inter College Lucknow ) की शिक्षिका श्रीमती उषा साहू ने आए भी सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया ।