- प्रभावी प्रस्तुतिकरण जयंत सिंह क्षत्रीय की टीम के व्दारा दिया गया जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशँसा की
जांजगीर-चांपा, 9 दिसंबर । campussamachar.com, अकलतरा बीआरसी मे चल रहे अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के तत्वाधान में ब्लाक के हिन्दी भाषा पढाने वाले शिक्षको का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है , जिसमे आज दूसरे माह के पहले कार्यशाला मे अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के मास्टर ट्रेनर शाह आलम के व्दारा कहानी शिक्षण की विभिन्न अवधारणो को विस्तार से बतलाते हुए कहा की कक्षा मे पढाते समय हमे बच्चो को पढाने वाले पाठ को लेकर पाठयोजना पहले से तैयार करके ले जाना जरूरी है, जब तक पाठ पढाने से पहले हम पूर्व तैयारी नही रखेगे । बच्चे कहानी के भावो को नही समझ पाएगा इस अवधारणा को प्रशिक्षण मे उपस्थित शिक्षको के व्दारा ग्रुप बनाकर समझा गया।
#Janjgir Champa :इस कार्य को लेकर दो प्रकार के केस स्टडी शिक्षको को दिए गए जिसमे शिक्षको के विभिन्न समूहो के व्दारा पाठ योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमे प्रभावी प्रस्तुतिकरण जयंत सिंह क्षत्रीय की टीम के व्दारा दिया गया जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशँसा की । हिन्दी मे पांच कहानियो को लेकर लर्निंग आउटकम के बारे मे विस्तार से समझाया गया प्रतिभागी जयंत सिंह क्षत्रीय ने बताया की कहानी शिक्षण एवं कहानियो से पढना लिखना व सीखना तथा बच्चो मे किस प्रकार से रोचकता लाना तथा सीखने के प्रतिफल के प्रति समझ विकसित करने की जानकारी प्रशिक्षण मे दिया गया।
#Janjgir Champa News :इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर विनोद वैष्णव ,सुलेखा पाण्डेय ,पूर्णिमा ध्रुव, अनुभव तिवारी आदित्य पाण्डेय, छेदीलाल शर्मा ,ओपी मान्सर ,वेदप्रकाश सिदार ,जार्ज रंजीत तिग्गा ,दुर्गा कौशिक ,रामकुमार कंवर ,प्रमिला सिंह , सीता स्वर्णकार ,सीता टोप्पो , जितेन्द्र सिंह राजकुमार राठौर सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।