बिलासपुर , 9 दिसंबर । campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आज 91 दिसंबर 2023 को बेगलेश डे शनिवार (Bagless Saturday ) को बाल केन्द्रित क्रिया आधारित गीत, कविता का आयोजन किया गया। कक्षा सातवी के विद्यार्थियों ने गीत कविता की प्रस्तुती दी।
Bilaspur News : शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने रचित छत्तीसगढ़ी गीत सुनाया विद्यार्थीयो ने भी खुब साथ दिया। वर्मा जी ने गीत, संगीत, कविता को जीवन जीने की सही शिक्षा बताया। यदि हम गीत कविता का सही मुल्यांकन करे तो आधुनिक परिवेश में भी गीत कविता मानव जीवन के लिए संजीवनी का काम करता है। प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक ने गीत कविता मनोरंजन के अतरिक्त अच्छी शिक्षा और श्रेष्ठ आदर्श का मिलन बतलाया।
Latest school News : सुमन राजेन्द्र कौशिक ने कहानी, गीत कविता संगीत को इस भाग दौड़ के जीवन में एक नई स्फूर्ति मिलती है तनाव पूर्ण वातावरण में गीत संगीत हमे सुख शांति और धैर्य प्रदान करती है। अंत मे क्रांति सिंगरौल और अनिता बोरकर ने धन्यवाद प्रेषित किया।