बिलासपुर, 9 दिसंबर । campussamachar.com, आर्मी अटैचमेंट कैंप के लिए सीएमडी कॉलेज ( CMD College Bilaspur) के आठ विद्यार्थी चयनित हुए है यह गौरव की बात है और प्रेरणादाई भी। महविद्यालय की ओर से जानकरी दी गई है कि सी एम दुबे महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur) के एनसीसी कैडेट्स का नेशनल आर्मी अटैचमेंट कैंप ग्वालियर के लिए 8 कैडेट्स का चयन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने एनसीसी कैडेट्स के सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया साथ ही शासी शसी निकाय के सदस्य अमन दुबे ने कैडेट्स को उत्साह वर्धन करते हुए शुभकामनाएं प्रदान किया ।
latest Bilaspur News : प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने कैडेट्स को सम्मानित किया गया और इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी रोहित लहरे , सूरज कश्यप, टिकेश्वर गुप्ता, जयपाल लहरे, अयान बरला, पुष्पराज, देव प्रसाद राजवाड़े, अविनाश तिर्की, निखिल कुमार साहू, चयनित होने के लिए बधाई दी ।