Breaking News

UP Scout and Guide Election : माध्यमिक शिक्षक संघ ने शुरू किया भारत स्काउट गाइड संस्था बचाओ अभियान, शिक्षक नेता डा. RP मिश्र ने कर दिया आंदोलन का ऐलान

आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र व पदाधिकारियों ने प्रेस कान्फ्रेंस की ।
  • उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड की मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल, संरक्षक मुख्यमंत्री, प्रदेश के सांसदगण, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, विधायक गण एवं अन्य जनप्रतिनिधों से मिलकर स्काउट गाइड संस्था बचाओ का विशेष अभियान चलाएगे। उनसे स्काउट गाइड संस्था बचानें में सहयोग की अपील करेगे।

लखनऊ, 9 दिसम्बर।  campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0 के0 त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री से उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन ( UP Scout and Guide Election ) में की गई धांधली एवं अनियमितताओं  की सेवानिवृत्त जज से न्यायिक जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही की मांग की है ।

UP Scout and Guide Election  News : शिक्षक नेताओं ने बताया कि  डा0 प्रभात कुमार के विरुद्ध उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड के प्रदेशीय निर्वाचन मे की गई धांधली एवं अनियमितताओं के खिलाफ शुरू किए गए संघर्ष के पहले चरण में ‘‘उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था बचाओ अभियान‘‘ के अन्तर्गत शिक्षक संघ के पदाधिकारी डा0 प्रभात कुमार के करनामों को उजागार करने के लिए उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड की मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल, संरक्षक मुख्यमंत्री, प्रदेश के सांसदगण, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, विधायक गण एवं अन्य जनप्रतिनिधों से मिलकर स्काउट गाइड संस्था बचाओ का विशेष अभियान चलाएगे। उनसे स्काउट गाइड संस्था बचानें में सहयोग की अपील करेगे। #Prabhat kumar IAS

latest lucknow News in hindi : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं प्रदेशीय मंत्री डा आर0के0 त्रिवेदी ने आज 9 दिसंबर 2023 को राजधानी लखनऊ के प्रेस क्लब (Press club lucknow ) में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि स्काउट गाइड संस्था (UP Scout and Guide Election ) में कब्जा बनाए रखने के लिए पहले डा0 प्रभात कुमार द्वारा मनमाने तरीके से नियमावली में संशोधन करवाये गए और ऐसी व्यवस्था की गई कि जिस से डा0 प्रभात कुमार आजीवन मुख्यायुक्त बने रहे।

मुख्यायुक्त के नामांकन के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय की नियमावली में दी गई अर्हता सम्बन्धी अवधि को 05 वर्ष से घटाकर चार वर्ष कर लिया क्योकि डा0 प्रभात कुमार निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने तक 05 वर्ष की निर्धारित अर्हता पूरी नही करते थे। जब शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा0 महेन्द्र देव ने अर्हता पूरी होने के कारण मुख्यायुक्त का चुनाव लड़ने की घोषणा की तो डा0 प्रभात कुमार ने डा0 महेन्द्र देव के नामाकंन खारिज कराये जाने के लिए षडयन्त्र शुरू कर दिया। पहले डा0 प्रभात कुमार ने अपने आई0ए0एस0 का रौब दिखाकर अनेक जनपदों के जिलाधिकारियों के माध्यम से उन्ही जनपदों के मतदाताओं से अपने पक्ष में नामांकन भरा लिए जिनके द्वारा पहले ही डा0 महेन्द्र देव के पक्ष मे नामाकंन भरे जा चुके थे। #UP Scout and Guide Election

आरोप है कि षंडयन्त्र के तहत जिन जनपदों के मतदाताओ द्वारा किसी भी दबाव में डा0 प्रभात कुमार के पक्ष में नामांकन नही भरे गए थे। निर्वाचन अधिकारी एवं अनधिकृत व्यक्तियों के साथ बन्द कमरे में स्कुटनी करने के बहाने फर्जी निर्वाचन फार्म भरकर डा0 प्रभात कुमार के नामाकंन में लगा दिये गए जिससे डा0 महेन्द्र देव का नामांकन खारिज हो जाए।  निर्वाचन अपने पक्ष मे कराने के लिए पहले षंडयन्त्र पूर्व 75 जनपदों में से 34 जनपदों को इलेक्टोरेल सूची से अलग कर मतदान के अधिकार से वंचित करा दिया। जिनके पदाधिकारी उनकी नीतियों का विरोध करते है। #UP Scout and Guide Election

शिक्षक नेताओं ने एक सवाल  के जवाब में बताया कि दिनांक 07 दिसम्बर, 2023 को निर्वाचन अधिकारी द्वारा बन्द कमरे में दिनभर स्कूटनी कि गई और स्कूटनी के नाम पर नामाकंन पत्रों के साथ छेड़छाड़ की गई। सायः लगभग 07 बजे ए0सी0एम0 पंचम तथा महानगर क्षेत्र की ए0सी0पी0 नेहा त्रिपाठी की उपस्थिति मे डा0 महेन्द्र देव के नामाकंन पत्रों की जांच की गई जिसमें वाराणसी सहित कई जनपदों से प्रस्तावित नामाकंन वैध पाये गये थे। जाॅच के समय वाराणसी से प्रस्तावक डा0 हरेन्द्र राय तथा डा0 महेन्द्र देव के प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह उपस्थित थे। निर्वाचन अधिकारी ने जाॅच करने के पश्चात नामाकंन वैध पाये जाने की लिखित सूचना सायं 07ः16 मिनट पर महेन्द्र देव के प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह को उपलब्ध कराई थी। जिसकी सी0सी0टी0वी0 फुटेज भी उपलब्ध है।

चुनाव के समय 7 दिसंबर 2023 का महानगर स्थित कार्यालय का फोटो ।

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh Bharat Scout and Guide Election : सिर्फ 2 घंटे में वैध नामांकन को किया अवैध घोषित, डा0 महेंद्र देव के नामांकन को षडयंत्र कर अवैध घोषित किया गया, डाक्टर आरपी मिश्र का ऐलान-अब होगा सड़क पर संघर्ष  

lucknow News in hindi  :  7 दिसंबर को सायं जब लगभग 07 बजे डा0 महेन्द्र देव के नामाकंन पत्रों की जांच कर निर्वाचन अधिकारी ने उनके नामाकंन को ए0सी0सी0 पंचम एवं महानगर क्षेत्र की ए0सी0पी0 नेहा त्रिपाठी की उपस्थिति में वैध घोषित किया तो सूचना पाकर लगभग 7ः20 बजे डा0 प्रभात कुमार निर्वाचन अधिकारी के कक्ष मे बैठकर निर्वाचन अधिकारी से हम लोगों के समक्ष ही डा0 महेन्द्र देव के नामाकंन को वैध घोषित कर लिखित रूप से देने का विरोध करने लगे। इतना ही नही जब डा0 प्रभात कुमार ने बाहर मौजूद प्रधानाचार्यों एवं वरिष्ठ शिक्षधिकारियों को गुण्डा कहा तो वहा पर मौजूद संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने डा0 प्रभात कुमार की जमकर बहस हुई , तब डा0 प्रभात कुमार शान्त हुए। इसके पश्चात सभी लोग वहाॅ से चले गये लेकिन डा0 प्रभात कुमार निर्वाचन अधिकारी के कमरे में बैठे रहे। बाद में जानकारी मिली की देर रात डा प्रभात कुमार ने अपने सहयोगियो के साथ निर्वाचन अधिकारी आनन्द सिंह रावत को नौकरी से निकाल देने की धमकी देकर जबरिया डा0 महेन्द्र देव का नामाकंन खारिज करा लिया तथा स्वयं अपने को मुख्यायुक्त पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करा लिया। यहाॅ सारा कार्य दिनांक 07 दिसम्बर, 2023 की देर रात ही नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा कर दी गई थी। #उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था बचाओ अभियान

latest lucknow News : शिक्षक नेताओं ने बताया कि उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड को राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 01 करोड़ रूपये का अनुदान मिलता है तथा प्रदेश के छात्रों से करोड़ो रूपये की धनराशि जमा होती है। जिसका उपयोग छात्रहित में गतिविधियों में नही किया जाता है। स्काउट गाइड एक निजी संस्था है लेकिन सरकार द्वारा अनुदान और छात्रों से ली जा रही फीस के कारण राज्य सरकार का इस पर नियंत्रण का पूरा अधिकार है।

प्रेस वार्ता में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ कंे प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय -व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, राज्य परिषद सदस्य डा0 पी0के0पन्त, उपाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, संघर्ष समिति संयोजक इनायत उल्लाह खां, संयुक्त मंत्री सुमित आजाॅय दास आदि उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech