- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र का आरोप – अनियमित तरीके से डा0 प्रभात कुमार को निर्विरोध मुख्यायुक्त निर्वाचित घोषित किया गया।
लखनऊ , 8 दिसंबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक निर्वाचन में निर्वाचन अधिकरी आनंद सिंह रावत द्वारा मुख्यायुक्त पद के प्रत्याशी डा0 महेन्द्र देव (शिक्षा निदेशक, माध्यमिक) का नामांकन वैध घोषित किए जाने के बाद आज 8 दिसंबर 2023 को मुख्यायुक्त पद के अन्य प्रत्याशी डा0 प्रभात कुमार (वर्तमान मुख्यायुक्त) के दबाब में डा0 महेन्द्र देव का नामांकन खारिज किए जाने का पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और डा0 प्रभात कुमार की तानाशाही के विरुद्ध संघर्ष किए जाने की घोषणा की है।
#उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र तथा प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी ने बताया कि वर्तमान मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार ने निर्वाचन अधिकारी आनन्द सिंह रावत को सेवानिवृत्ति के बाद अनियमित रूप से तीन वर्षों से प्रादेशिक सचिव नियुक्त कर रखा है। संज्ञान में आया है कि कल देर रात डा0 प्रभात कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ प्रादेशिक मुख्यालय मेे बैठकर निर्वाचन अधिकारी आनंद सिंह रावत को नौकरी से निकाल देने की धमकी देकर जबरिया डा0 महेंन्द्र देव का नामांकन खारिज कराया है।
latest teachers News : शिक्षक नेताओं ने बताया कि कल दिनांक 07 दिसम्बर, 2023 को निर्वाचन अधिकारी द्वारा बन्द कमरे में दिनभर स्कूटनी की गई और स्कूटनी के नाम पर नामाकंन पत्रों के साथ छेड़छाड़ की गई। सायः लगभग 07 बजे ए0सी0एम0 पंचम तथा महानगर क्षेत्र की ए0सी0पी0 नेहा त्रिपाठी की उपस्थिति मे डा0 महेन्द्र देव के नामाकंन पत्रों की जांच की गई जिसमें वाराणसी सहित कई जनपदों से प्रस्तावित नामाकंन वैध पाये गये थे। जाॅच के समय वाराणसी से प्रस्तावक डा0 हरेन्द्र राय तथा डा0 महेन्द्र देव के प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह उपस्थित थे। निर्वाचन अधिकारी ने जाॅच करने के पश्चात नामाकंन वैध पाये जाने की लिखित सूचना सायं 07ः16 मिनट पर महेन्द्र देव के प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह को उपलब्ध कराई थी। जिसकी सी0सी0टी0वी0 फुटेज भी उपलब्ध है।
देखें VIDEO
latest Lucknow News : शिक्षक नेताओं ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 18 दिसम्बर, 2023 को नाम वापसी की तिथि निर्धारित होने के बावजूद जल्दबाजी में आज ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा डा0 प्रभात कुमार को मुख्यायुक्त पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। संगठन जल्द ही तानाशाह डा0 प्रभात कुमार के काले कारनामों का पर्दाफाश करेगा।