- हैरत की बात यह है कि जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios lucknow) के निर्देशों का अब तक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पालन नहीं किया है और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (Dios lucknow) भी प्रधानाचार्य से यह नहीं पूछ पा रहे हैं कि वेतन बिल अब तक क्यों नहीं दिये हैं ?
लखनऊ , 7 दिसंबर। campussamachar.com, राजधानी के प्रतिष्ठित कहे जाने वाले बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज
( Bappa Sri Narayan Vocational Inter College Lucknow ) के शिक्षकों और कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। शिक्षकों – कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios lucknow) और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (JDR) को पत्र भेज कर गुहार लगाई है कि उन्हें सितंबर , अक्टूबर और नवंबर माह 2023 का वेतन भुगतान तत्काल किया जाए।
Uttar pradesh news in hindi : वेतन न मिलने के कारण बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज ( Bappa Sri Narayan Vocational Inter College Lucknow ) के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ इस मामले में मौन साधे हुए हैं जबकि यह मामला शिकायत के रूप में मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है और जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios lucknow) जवाब में आश्वासन भी दे चुके हैं कि प्रधानाचार्य से वेतन बिल मांगा गया है।
#lucknownews : हैरत की बात यह है कि जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios lucknow) के निर्देशों का अब तक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पालन नहीं किया है और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (Dios lucknow) भी प्रधानाचार्य /प्रभारी व्यवस्था से यह नहीं पूछ पा रहे हैं कि विद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का वेतन बिल अब तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (Dios lucknow) को उपलब्ध क्यों नहीं कराया गया है। गौरतलब है कि भी विद्यालय की प्रबंध समिति को लेकर विवाद चल रहा है और प्रबंध समिति को कालातीत घोषित करने के बाद नए सिरे से चुनावी प्रक्रिया पूरी की जानी है। इन्हीं सबके बीच शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय में एकल संचालन की व्यवस्था कर दी गई है ताकि शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन आसानी से निकल जाए ।
Dios lucknow News : एकल परिचालन करने के बावजूद हालात यह है कि बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज ( Bappa Sri Narayan Vocational Inter College Lucknow ) के प्रधानाचार्य शिक्षा विभाग के निर्देशों को मानने के लिए तैयार नहीं है और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी ऐसे प्रधानाचार्य को लगातार शह देते आ रहे हैं। यही कारण है कि विद्यालय बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज ( Bappa Sri Narayan Vocational Inter College Lucknow ) का टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ लगातार वेतन भुगतान के लिए गुहार लगा रहा है। #KKV lucknow
campus News : बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज ( Bappa Sri Narayan Vocational Inter College Lucknow ) के शिक्षकों का कहना है कि वे नियमानुसार वेतन भुगतान के लिए अब तक लिखित रूप से कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दे चुके हैं और व्यक्तिगत रूप से भी मिलकर आग्रह कर चुके हैं लेकिन जिला विद्यालय शिक्षक राकेश कुमार लगातार आश्वासन देते हैं । वास्तविकता यह है कि अभी तक टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह 2023 का वेतन नहीं मिल पाया है। विद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ में एक बार फिर से प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि उन्हें वेतन भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। #lucknownews