बिलासपुर , 10 दिसंबर ।campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों विकासखंड बिल्हा ग्रामीण में गत दिवस 09 दिसंबर 2023 को प्रातः काल सभी बच्चों को व्यायाम कराया गया साथ ही दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के तहत मध्यान भोजन की साफ सफाई एवं सुरक्षा के दिशा निर्देश के बारे में प्रधानपाठिका निशा अवस्थी जी द्वारा चर्चा करके जानकारी दी गई कि हमेशा हाथों को साबुन से धोकर खाद्य पदार्थों को स्पर्श करना चाहिए कि कीड़ों , कीटो से रसोई को बचाए, रसोई कक्ष को साफ एवं सुखा रखना चाहिए, साफ तौलिए का इस्तेमाल करना चाहिए, बर्तनों को भी साफ रखना चाहिए, सब्जियों को धोकर इस्तेमाल करना चाहिए ।
#bilaspur news : इस अवसर पर बच्चों द्वारा नाटक एवं कविता के द्वारा यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता के साथ-साथ संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेना भी आवश्यक है साथी ही आज कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी तक के बच्चों द्वारा जानवरों का मुखौटा तैयार किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर हाथी ,बंदर, हिरण, भालू ,शेर, खरगोश ,बिल्ली, लोमड़ी ,चूहा आदि का सुंदर-सुंदर मुखौटा बनाया।
Bilaspur news in hindi : इस प्रकार बस्तविहीन शनिवार को आनंदमय एवं मजेदार बनाया गया जिसमें शाला की सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं, श्री सुनील बंजारे ,श्री बसंत पांडेय, श्रीमती सरिता सायशेरा, श्रीमती अनीता बंजारे, प्रेम बल्लभ शुक्ला और तीनों रसोईया श्रीमती श्यामा केवट, श्रीमती बेबी वर्मा, श्रीमती मिथिला वर्मा आदि उपस्थित थे।