Breaking News

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला : शिक्षक पात्रता प्रमाण-पत्र की वैधता अब होगी आजीवन, पहले थी ७ वर्ष की वैधता

सात वर्ष की वैधता के बंधन को शासन ने किया विलोपित

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने तय किया है कि अब छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण-पत्र की वैधता आजीवन रहेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार ने यह आदेश २०११ से अब तक सभी शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र के संबंध में भी मान्य होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक पात्रता प्रमाण-पत्र की वैधता की सात वर्ष की अवधि को विलोपित करते हुए इसे आजीवन कर दिया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में वर्ष 2011 की मार्गदर्शिका में एक बार परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी के लिए प्रमाण पत्र की वैधता अवधि अधिकतम 7 वर्षों तक के लिए निर्धारित थी, जिसे अब शिक्षा विभाग ने विलोपित कर दिया है।

राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उक्त आशय का आदेश आज यहां मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है। इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि यह आदेश 2011 से अब तक समस्त शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र के संबंध में भी मान्य होगा, जिन अभ्यर्थियों के शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गई है, उनके लिए नया प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech