- बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ
- श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट द्वारा बालिका विद्यालय में स्वेटर का वितरण
- स्वेटर पाकर भावुक हुई छात्राएं
लखनऊ , 7 दिसंबर । campussamachar.com, बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow) में श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट, श्री कनक बिहारी बाजार, चौक लखनऊ की मंत्री सुश्री कंचन अग्रवाल, अध्यक्ष रामजी अग्रवाल एवं सदस्य श्री नरेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा विद्यालय की 25 छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए जिससे ठंडक से उनका बचाव हो सके और वे भली भांति शिक्षा ग्रहण कर सकें।
Hindi News : कार्यक्रम में विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र, पूनम यादव, उत्तरा सिंह, माधवी सिंह, रागिनी यादव, मंजुला यादव, प्रतिभा रानी उपस्थित रहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय के प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी एवं समस्त विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष श्री राम जी अग्रवाल, मंत्री कंचन अग्रवाल व सदस्य नरेंद्र कुमार अग्रवाल को पुष्प गुच्छ भेंट किया। विद्यालय की मेहनती तथा जरूरतमंद 25 छात्राएं ठंडक में स्वेटर पाकर खुशी से भावुक हो उठीं तथा उन्होंने भी आयोजकों को धन्यवाद दिया।
#LUcknowNews : छात्राओं की स्वच्छता एवं सुरक्षा का ध्यान रखना भी हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता एवं सुरक्षा की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए ह्यूमन हेल्प मेमोरियल ट्रस्ट एंड रिसर्च सेंटर द्वारा कक्षा 8 से कक्षा 12 तक की छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरित किये गए। इस पहल के माध्यम से छात्राओं को स्वच्छता व महामारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
अकाउंट एग्जीक्यूटिव एकता मिश्रा, सीनियर लीगल एडवाइजर प्रेरणा श्रीवास्तव, लीगल एडवाइजर संगम रावत, रीजनल मैनेजर तेजस्विनी श्रीवास्तव, प्रोग्राम ऑफिसर विनोद कुमार भारती, सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर निखिल द्विवेदी द्वारा छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए।
विद्यालय (Balika Vidyalaya Inter College lucknow) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा ह्यूमन हेल्प मेमोरियल ट्रस्ट एंड रिसर्च सेंटर की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा छात्राओं को तमाम बीमारियों से बचाव के लिए नेपकिन के इस्तेमाल करने के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में पूनम यादव, उत्तरा सिंह, माधवी सिंह, रागिनी यादव,मंजुला यादव और प्रतिभा रानी उपस्थिति रहीं। #Balika Vidyalaya Inter College lucknow,