- प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य डॉक्टर उर्मिला सिंह ने सभी से अपने संवैधानिक डे के अंतर्गत रहकर कर्तव्य सापेक्ष अधिकार की ओर प्रेरित किया ।
लखनऊ , 7 दिसंबर । campussamachar.com, सहाय सिंह बालिका इंटर कालेज नरही लखनऊ ( Sahay Singh Balika Inter College Lucknow ) में गत दिवस 6 दिसंबर को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस ( Bhimrao Ambedkar Death Anniversary) परंपरागत श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर उर्मिला सिंह ने बाबा साहब ( Bhimrao Ambedkar Death Anniversary) के कृतज्ञ एवं व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला ।
#lucknownews : विद्यालय ( Sahay Singh Balika Inter College Lucknow) की प्रधानाचार्य डॉक्टर उर्मिला सिंह ने भारतीय संविधान संरचना में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ( Dr Bhimrao Ambedkar ) द्वारा किए गए सकारात्मक कार्ययों एवं सुझावों को समझ में उपस्थित सभी शिक्षकों छात्राओं एवं कर्मचारियों को विस्तार पूर्वक बताया । साथ ही प्रधानाचार्य ने सभी से अपने संवैधानिक डे के अंतर्गत रहकर कर्तव्य सापेक्ष अधिकार की ओर प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजू कनौजिया, श्रीमती सीमा वर्मा एवं श्रीमती मंजू सिंह ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति हार्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित किए । #Sahay Singh Balika Inter College Lucknow