Breaking News

Old pension scheme : पुरानी पेंशन की बहाली ही होगी डॉ0 राम आशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि, OPS बहाल होने तक जारी रहेगा संघर्ष- विजय बन्धु

  • प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि डॉ0 राम आशीष सिंह के बलिदान को हम व्यर्थ नही जाने देंगे । जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती तब तक अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के लिये संघर्ष करेगा।

लखनऊ, 7 दिसंबर । campussamachar.com, अटेवा पेंशन बचाओ मंच (ATEWA ) द्वारा पूरे प्रदेश में डॉ0 राम आशीष सिंह की 7वी पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। प्रदेश के सभी जिलों में डॉ0 राम आशीष सिंह के बलिदान को याद करते हुए शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली (OPS) के संकल्प लिया। विदित हो कि 7 दिसम्बर 2016 के दिन पुरानी पेंशन बहाली के लिये अटेवा (ATEWA ) के द्वारा आह्वान किये जाने विधानसभा पर प्रदर्शन के लिए जा रहे शिक्षकों व कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किये जाने के कारण उनकी मौत हो गई। तभी से अटेवा प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को किसी ने किसी रूप मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करती आ रही है। #atewa News

#Uttar pradesh News : इस बार डॉ राम आशीष सिंह के श्रद्धांजलि सभा को संकल्प दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया गया। जिसमें सभी साथियों ने संकल्प दोहराया की पुरानी पेंशन (OPS) की बहाली तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा। संगठन को और मजबूत करके आंदोलन तेज किया जाएगा।  लखनऊ में यह कार्यक्रम कर्मचारियों के मसीहा स्व0बी0एन0सिंह की प्रतिमा पर आयोजित किया गया। स्व0डॉ0राम आशीष सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिक्षकों व कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी।

#lucknow News : इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अटेवा (ATEWA ) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि डॉ0राम आशीष सिंह के बलिदान को हम व्यर्थ नही जाने देंगे । जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती तब तक अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के लिये संघर्ष करेगा। डॉ0 राम आशीष सिंह को तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब पूरे देश मे पुरानी पेंशन बहाल हो जाएगी। प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने कहा अब समय आ गया है सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए क्योंकि पुरानी पेंशन एक प्रमुख मुद्दा बन गया है। स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि डॉ0राम आशीष सिंह अविस्मरणीय है जिन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिये अपनी जान दे दी। अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के लिये लगातार संघर्ष कर रहा है। सभी कर्मचारी संगठन अटेवा के साथ हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (LUTA) के पूर्व महामंत्री डॉ0राजेंद्र वर्मा ने कहा डॉ0राम आशीष सिंह की कुर्बानी को व्यर्थ नही जाने देंगे क्योंकि पुरानी पेंशन आत्म सम्मान की लड़ाई है हम सब मिल कर पुरानी पेन्शन बहाली की लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे।

#lucknow News : लुऑक्टा के अध्यक्ष डॉ0मनोज पांडेय ने कहा कि डॉ0राम आशीष सिंह अटेवा (ATEWA ) के प्रति समर्पित थे उनके अंदर पुरानी पेंशन बहाली के लिये जुनून था। नगर निगम कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता अर्जुन यादव ने कहा पुरानी पेंशन हर शिक्षक, कर्मचारी का अधिकार है, हम इसे लेकर रहेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने कहा कि डॉ0राम आशीष सिंह के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों व शिक्षकों ने संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने किया। #Old pension scheme

इस अवसर पर डॉ0रमेश चन्द्र त्रिपाठी, विक्रमादित्य मौर्य,रजत प्रकाश, डॉ0अब्दुल रहीम, सुरेश प्रसाद, नरेंद्र कुमार, प्रेम चंद्र, संगीता वर्मा, विवेक कुमार, राम चन्द्र, विजय कुमार, राकेश चंद्र वर्मा,विजय पाठक,धीरेंद्र शर्मा,अजय सरोज आदि उपस्थित रहे। #Old pension scheme

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech