- कार्यालय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड, गोल मार्केट महानगर, लखनऊ में हो रही मनमानी
लखनऊ , 7 दिसंबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड ( Uttar Pradesh Bharat Scout and Guide) का प्रदेश निर्वाचन हो रहा है। आज 7 दिसंबर 2023 को स्क्रूटनी होनी है लेकिन निर्वाचन अधिकारी बंद कमरे में स्क्रूटनी कर रहे हैं। कार्यालय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड, गोल मार्केट महानगर, लखनऊ में शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा0 महेंद्र देव जो प्रादेशिक मुख्यायुक्त के प्रत्याशी हैं, बैठे हुए हैं और कार्यालय पर भारी संख्या में प्रधानाचार्य , समर्थक या प्रस्तावक शिक्षा विभाग के अधिकारी जो निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे हैं , भी उपस्थित हैं।
Latest Lucknow News : निर्वाचन अधिकारी द्वारा चोरी चोरी स्क्रुटनी करके नामांकन खारिज करने का प्रयास किया जा रहा है। पारदर्शिता की अनदेखी की जा रही है और मानमानी करने के लिए करने के लिए पुलिस बुला ली गई है । जा मनमानी रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों से माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आर0पी0 मिश्र ने जब शिकायत की तो मामले को अनसुना कर दिया । यही कार्न है कि पुलिस अधिकारियों से बहस हुई है और उपस्थित लोग कैंपस से बाहर नहीं निकले। सभी लोग वहीं मौजूद हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा चोरी चोरी स्क्रुटनी करके नामांकन खारिज करने का प्रयास किया जा रहा है।
Latest Hindi News : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक निर्वाचन ( Uttar Pradesh Bharat Scout and Guide) में प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट, महानगर, लखनऊ में निर्वाचन अधिकारी द्वारा मनमानी कि जा रही है । समाचार लिखे जाने तक सायं 4:00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी का दरवाजा तक नहीं खुला। माना जा रह है की यह सब शिक्षा निदेशक डा0 महेंद्र देव के नामांकन निरस्त करने की तैयारी चल रही है । यही कारण है कि शिक्षा निदेशक डा0 महेंद्र देव सहित सभी प्रत्याशी एवं भारी संख्या में समर्थक स्क्रुटनी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं । #Uttar Pradesh Bharat Scout and Guide