- वरिष्ठ शिक्षक नेता त्रिपाठी ने इस मामले में CM योगी से तत्काल हस्तक्षेप कर पुरानी पेंशन स्कीम (Old pension scheme) जल्दी से जल्दी लागू करने की मांग दोहराई है।
लखनऊ , 6 दिसंबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) का व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए 1 अप्रैल 2005 के पूर्व भर्ती हेतु किए गए विज्ञापनों में तत्समय लागू सेवा शर्तों में पुरानी पेंशन व्यवस्था (Old pension scheme) को शीघ्र लागू कराए जाने की मांग की है।
संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहां जारी अपने एक बयान में बताया कि भारत सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को विज्ञापन शर्तों का रूप ही पुरानी पेंशन प्रणाली (Old pension scheme) लागू कर एक साल से पहले से उन्हें लाभान्वित भी कर दिया है। शिक्षक नेता त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी राजपत्र के अनुसार विज्ञापन अवधि 1 अप्रैल 2004 को ही आधार माना है, भले ही तकनीकी रूप से कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण 1 अप्रैल 2004 के बाद कराया गया हो। #Old pension scheme
शिक्षक नेता त्रिपाठी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उत्तर प्रदेश में भी डबल इंजन की सरकार है और केंद्र सरकार की दिशा निर्देशों पर ही लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) राज्य को प्रगति की दिशा प्रदान करने में पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं । संगठन की मांग पर और प्रेषित ज्ञापनों के आधार पर मुख्यमंत्री ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश भी प्रदान कर चुके हैं। इसके बावजूद नौकरशाही की स्वेच्छाचारिता के चलते मात्र सूचनाओं का धीमी गति से एकत्रीकरण किया जा रहा है । विदित हो कि संपूर्ण कर्मचारी एवं शिक्षकों का विवरण विगत दिनों मानव संपदा संपदा पोर्टल में अपलोड तक हो चुका है। त्रिपाठी ने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर पुरानी पेंशन स्कीम (Old pension scheme) जल्दी से जल्दी लागू करने की मांग दोहराई है। #Old pension scheme