Breaking News

Balika Vidyalaya Inter College lucknow : डॉ अंबेडकर समाज में शिक्षा, रोजगार और समानता के कायल थे – डॉ लीना मिश्र

  • छात्राओं ने अंबेडकर जी के जीवन मूल्यों और आदर्शों की चर्चा की। साथ ही उनके विचारों को व्यक्त करते हुए पोस्टर्स भी बनाए।
  • बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ

लखनऊ , 6 दिसंबर 2023 । campussamachar.com,  डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और समस्त नागरिकों में समानता के अधिकार के कायल भी। इसीलिए वंचितों को अधिकार दिलाने और शिक्षा एवं रोजगार से समृद्ध करने का उल्लेखनीय प्राविधान उन्होंने संविधान में किया था। इसके अतिरिक्त भी संविधान में वे समस्त खूबियां समाहित हैं जो विश्व के किसी संविधान में एक साथ नहीं मिलती। #Balika Vidyalaya Inter College lucknow

यह बताते हुए बालिका विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने डॉ भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस ( Bhimrao Ambedkar Death Anniversary) पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर शिक्षिकाओं के साथ माल्यार्पण किया। इसके पश्चात विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow)  की शिक्षिकाओं ने छात्राओं को डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन और उनके आदर्शों के विषय में विस्तार से बताया। #Bhimrao Ambedkar Death Anniversary,

Balika Vidyalaya Inter College lucknow, News : छात्राओं ने भी अंबेडकर जी के जीवन मूल्यों और आदर्शों की चर्चा की। साथ ही उनके विचारों को व्यक्त करते हुए पोस्टर्स भी बनाए। कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था। #Bhimrao Ambedkar Death Anniversary,

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech