- 7 दिसंबर 2023 को संकल्प दिवस पर शिक्षक व कर्मचारी लेंगे पेंशन बहाली का संकल्प–विजय कुमार बन्धु
- लखनऊ में यह कार्यक्रम स्व0बी0एन0सिंह जी की प्रतिमा पर अपराह्न 3.30 बजे आयोजित किया जायेगा।
लखनऊ , 6 दिसंबर । campussamachar.com, अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0 राजेश कुमार ने बताया कि अटेवा-पेंशन बचाओ मंच उ0प्र0 द्वारा 7 दिसंबर , 2023 को डॉ0राम आशीष सिंह की 7वीं पुण्यतिथि को पूरे प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि 7 दिसंबर को डॉ0 राम आशीष सिंह की 7 वीं पुण्यतिथि को पूरे प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में बनाया जाएगा और उनके द्वारा पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme) हेतु किये गए बलिदान को याद करते हुए पुरानी पेंशन बहाली (Old pension scheme) के लिये शिक्षक व कर्मचारी संकल्प लेंगे। #Old pension scheme
Latest UP News : प्रदेश महामंत्री डॉ0 नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि डॉ0राम आशीष सिंह के द्वारा दिये गए बलिदान को पूरा देश याद करता है। कई राज्यों में पुरानी पेंशन (Old pension scheme) उन्ही के योगदानस्वरूप बहाल हो चुकी है। लखनऊ में यह कार्यक्रम स्व0बी0एन0सिंह जी की प्रतिमा पर अपराह्न 3.30 बजे आयोजित किया जायेगा। #NMOPS (National Movement for Old Pension Scheme),