लखनऊ 5 दिसंबर। campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय का 66वां दीक्षांत समारोह ( Lucknow University 66th Convocation) कल 6 दिसंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर बलराम भार्गव पूर्व DG ICMR होंगे जबकि अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्यायऔर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने आज तैयारी को अंतिम रूप दिए जाने और दीक्षांत समारोह से जुड़ी सभी जरूरी तैयारियां को जांच परख की । इसके पूर्व रिहर्सल किया गया ताकि अगर कोई कमी नजर आए तो दूर की जा सकें। इस समारोह में उन पूर्व छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिनकी उपलब्धियां पर देश और विश्व को नाज है । इस समारोह में विभिन्न संकायों , विषयों और विभागों में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य मेडल से सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक स्तर पर इंतजाम भी किए गए हैं। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से कला संकाय परिसर में आयोजित किया जा रहा है।