लखनऊ 5 दिसंबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों की आनलाइन अटेंडेंस को लेकर चल रहे विरोध के बीच इस मामले की गूंज केंद्र सरकार तक पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश से विभिन्न शिक्षक संगठनों और व्यक्तिगत स्तर पर इस तरह की शिकायत केंद्र सरकार को भेजी गई है कि आनलाइन अटेंडेंस लेने का निर्णय स्थगित किया जाय । जानकारी के अनुसार शिकायतें मिलने के बाद केंद्र सरकार के अवर सचिव कमल गांधी की ओर से शिकायती पत्र प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग ( प्रारम्भिक /बुनियादी शिक्षा) उत्तर प्रदेश सरकार को इस आशय के साथ भेजा गया है कि शिकायती पत्र में उल्लेखित बिंदुओं का संज्ञान लेते भी शिक्षकों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस को लेकर आवश्यक कार्रवाई करें । साथ ही इस संबंध में लिए गए निर्णय और कार्यवाही से केंद्र सरकार को भी अवगत कराएं ।
Online attendance for Teachers in UP : गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की अटेंडेंस को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन कर दिया है । इसके विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ सहित कई शिक्षक संगठन व्यापक स्तर पर विरोध कर रहे हैं और धरना प्रदर्शन करके शिक्षकों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस संबंधित निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी इस ओर किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया है। शिक्षक संगठनों का मानना है कि स्कूल में टीचिंग के अलावा भी शिक्षकों को कई सारे काम और सरकारी योजनाओं के कारण व्यस्त रहना पड़ता है ऐसे में शिक्षक की अवधि की तय करना और ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना किसी भी रूप से व्यवहारिक नहीं है। #UP Teachers News
देखें पत्र