Breaking News

Bharat Scout & Guide, Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक निर्वाचन में गड़बड़ी का आरोप , शिक्षक नेताओं ने CM योगी से की निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग

  • अब प्रादेशिक मुख्यायुक्त का चुनाव लड़ने वाले शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा0 महेन्द्र देव का नामांकन निरस्त कराने के लिए  प्रादेशिक सचिव/निर्वाचन अधिकारी पर दबाव बनाया जा रहा है। 

लखनऊ 04 दिसम्बर, 2023 . campussamachar.com, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक निर्वाचन में प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार, पूर्व आई0ए0एस द्वारा निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए जिलाधिकारियों के माध्यम से जबरिया नामांकन कराये जाने तथा ओछे हथकण्डे अपनाए जाने पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0 के0 त्रिवेदी एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से निष्पक्ष निर्वाचन कराये जाने को लिए हस्तक्षेप किए जाने की मांग की है।

Latest Lucknow News : संगठन के प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बतया कि वर्तमान प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार ने उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड का आजीवन प्रादेशिक मुख्यायुक्त बने रहने के लिए नियमों में बदलाव किए गए और जब शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा0 महेन्द्र देव ने प्रादेशिक मुख्यायुक्त पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा की तो उनका नामाकंन निरस्त कराने के लिए प्रदेश के जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रस्तावकों व समर्थकों पर दबाव बना रहे है।

UP Teachers news : शिक्षक नेताओं ने बताया कि प्रादेशिक मुख्यायुक्त के कार्यालय के प्रादेशिक सचिव को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है जो प्रादेशिक मुख्यायुक्त के दबाब पर ही पक्षपात कर रहे है। पहले तो 75 जनपदों में से 34 जनपदों को निर्वाचन में प्रतिभाग से अलग किया गया और अब प्रादेशिक मुख्यायुक्त का चुनाव लड़ने वाले शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा0 महेन्द्र देव का नामांकन निरस्त कराने के लिए डा0 प्रभात कुमार द्वारा प्रादेशिक सचिव/निर्वाचन अधिकारी पर दबाव बनाया जा रहा है।

Latest UP Teachers news : शिक्षक नेताओं ने बताया कि स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री के विद्यालय महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, गोरखपुर के प्रधानाचार्य अरूण कुमार सिंह, जो वर्तमान मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार की नीतियो के विरोधी को मताधिकार से वंचित कर दिया गया। इसी प्रकार अन्य जनपदों से भी किया गया है।

UP Teachers news today : शिक्षक नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि स्काउटिंग/गाइडिंग को निजी संस्था बनाने वाले डा0 प्रभात कुमार के क्रियाकलापों पर रोक लगाकर स्काउटिंग और गाइडिंग शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हो इसके लिए शिक्षा निदेशक डा0 महेन्द्र देव के प्रादेशिक मुख्यायुक्त के निर्वाचन को निष्पक्ष कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech