लखनऊ , 3 दिसंबर । campussamachar.com, भाऊराव देवरस सेवा न्यास ( Bhaorao Deoras Seva Nyas ) द्वारा आज 3 दिसंबर रविवार को अपराह्न 2:00 बजे से माधव सभागार सरस्वती शिशु मंदिर परिसर निराला नगर लखनऊ में पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति युवा साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 29वें युवा साहित्यकार सम्मान के विशिष्ट सारस्वत आयोजन में के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण डॉक्टर अरुण सक्सेना ने प्रमुख विधाओं के चयनित साहित्यकारों को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर संजय सिंह कुलपति बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ ने की। कार्यक्रम में न्यास की अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल, संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल , सचिव न्यास राहुल सिंह आदि सभी वरिष्ठ पदाधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इन्हें मिला सम्मान
Bhaorao Deoras Seva Nyas lucknow : इस सम्मान समारोह में जिन साहित्यकारों को सम्मानित किया गया , उनमें काव्य विधा में डॉक्टर सत्यवान सौरभ भिवानी हरियाणा कथा साहित्य में मोरेश्वर राव उलारे उज्जैन मध्य प्रदेश बाल साहित्य में सुश्री मानसी शर्मा हनुमानगढ़ राजस्थान पत्रकारिता में लोकेंद्र सिंह भोपाल मध्य प्रदेश संस्कृत में डॉ विपिन कुमार झा लखनऊ उत्तर प्रदेश और गुजराती भाषा में डॉक्टर केतन कनपुरिया अमरेली गुजरातआदि शामिल हैं ।