Breaking News

UP Board : 9वीं से लेकर 12वीं तक का नया कोर्स students-teachers इस लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Madhyamik Shiksha Parishad, Uttar Pradesh, Prayagraj))ने नए शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए क्लास वाइज सिलेबस तैयार कर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करा दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ( यूपी बोर्ड) ने कक्षा 9, 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए तैयार किए गए सिलेबस को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

वेबसाइट पर सब्जेक्ट कोड और नाम के साथ अपलोड किए गए सिलेबस को विद्यार्थी आसानी से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। Madhyamik Shiksha Parishad, Uttar Pradesh, Prayagraj के अधिकारियों ने पूरी कोशिश की है कि विद्यार्थियों को सभी विषयों के सिलेबस आसानी से उपलब्ध हो जाएं इसलिए पूरी मेहनत के साथ विशेषज्ञों की मदद से यह कोर्स तैयार किए गए हैं। कोर्स संबंधित विषय के अपडेट कंटेंट के साथ तैयार किए गए हैं।

सिलेबस शिक्षा में हो रहे बदलाव के मद्देनजर अपडेट किए गए हैं। कोर्स के साथ-साथ कुछ विषयों के सिलेबस में रोजगार परक कोर्स को भी महत्व दिया गया है। मसलन 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मोबाइल रिपेयरिंग, सोलर सिस्टम रिपेयर, डिजास्टर मैनेजमेंट, ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, प्लंबरिंग, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल सिक्योरिटी, ह्यूमन रिसोर्सेज, स्पोट्र्स एंड फिजिकल एजुकेशन, टेलरिंग जैसे कई महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।

Madhyamik Shiksha Parishad, Uttar Pradesh, Prayagraj के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कोर्स शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए निर्धारित किया गया है। इसलिए विद्यालयों के प्रधानार्यों, जिला विद्यालय निरीक्षकों को चाहिए कि वे इससे विद्यार्थियों को सुगमता से उपलब्ध कराने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम तैयार करते समय विषय विशेषज्ञों ने काफी मेहनत की है और निश्चित तौर पर यह बड़ा कदम है।

प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक डॉ.जेपी मिश्र ने कहा कि Madhyamik Shiksha Parishad, Uttar Pradesh, Prayagraj का नया सिलेबस निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयुक्त है और आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम भी दिखाई पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण फिलहाल पढ़ाई बाधित रही है लेकिन अब स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और आने वाले दिनों ऑफ लाइन कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ेगी । डॉ. मिश्रा के अनुसार नई शिक्षानीति को ध्यान में रखते हुए यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे, साथ ही हर क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने वाले छात्र तैयार होंगे।

इस लिंक से सिलेबस को डाउनलोड किया जा सकता है

https://upmsp.edu.in/Syllabus.html

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech