Breaking News

LUPGET में अगर लगाया है sports, EWS या…. तो 25 SEP तक कराएं प्रमाणपत्रों का सत्यापन, नहीं तो …

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय (University of Lucknow ) की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (LUPGET) में सम्मिलित हुए उन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय ने बड़ी राहत दी है, जिन्होंने अभी तक EWS, DP, PH, UE, CT,Sports, NCC के प्रमाणपत्रों की जांच नहीं करा पाए हैं। Notice for candidates who have appeared in P.G.E.T.-2021 and haven’t verified their certificate of EWS, DP, PH, UE, CT, Sports and NCC.

ऐसे अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देशित किया है कि वे 25 सितंबर 2021 तक अपने उक्त प्रमाणपत्रों का सत्यापन प्रवेश कार्यालय द्वितीय तल CPMT भवन ओल्ड केंपस University of Lucknow में अवश्य करा लें।

University of Lucknow LUPGET के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर पंकज माथुर ने इस बाबत एक नोटिस जारी किया है। प्रोफेसर माथुर के अनुसार यदि अभ्यर्थी 25 सितंबर तक सत्यापन नहीं कराते हैं तो उन्हें उपरोक्त आरक्षण अधिकार प्राप्त नहीं होगा। विवि प्रशासन के इस निर्णय से अभ्यर्थियों को एक बड़ा मौका मिल गया है और अब वे अपने आरक्षण व भार संबंधी प्रमाणपत्रों की आसानी से सत्यापन करा सकेंगे।

University of Lucknow के एक अधिकारी ने बताया कि प्रमाणपत्रों की जांच में सही पाए जाने के बाद ही अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। आमतौर पर कई बार ऐसे फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे भी आरक्षण का लाभ लेने की कोशिश करते हैं और पकड़े भी जाते हैं। इसलिए विवि प्रशासन ने सत्यापन करने का सही फैसला लिया है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech