लखनऊ , 29 नवंबर । campussamachar.com, राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित महविद्यालय खुन-खुन जी गर्ल्स पी जी कालेज (khun khun ji girls degree college lucknow) के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि इस महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुकी छात्राएँ प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान की शोभा बढ़ा रही है । कल 30 नवंबर 23 को ‘खुन-खुन जी गर्ल्स पी.जी.कालेज चौक लखनऊ ‘में अपराह्न 11.30 बजे से पूर्व छात्राओं के सम्मान में ‘पूर्व छात्रा सम्मेलन 2023’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें कालेज से शिक्षा ग्रहण कर चुकी छात्राएँ, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना अतुलनीय योगदान दे रही है , उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
latest LU News : इनमें से प्रमुख प्रोफ़ेसर अर्पणा गोडबोले, (1986) बी.एड.विभाग,लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ (lucknow university ) , प्रोफ़ेसर माधुरी यादव, (1995) ए.पी. सेन कालेज लखनऊ, प्रोफ़ेसर गीता रानी ,शिक्षा विभाग , असिस्टेंट प्रोफ़ेसर दीपा अवस्थी,(2004) बी.एड.विभाग टीचर ट्रेनिंग कालेज सीतापुर, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर नीतू सिंह, (2004) बी.एड.विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ (lucknow university ) , असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सोनम कुमारी रावत, (2008) मनोविज्ञान विभाग फ़िरोज़ गांधी कालेज राय बरेली, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर वंदना यादव. (2004) बी.एड.विभाग महिला कालेज लखनऊ में वर्तमान समय में कार्यरत है ।
स्वदेशी खेलों की गर्ल्स की अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता
Latest Lucknow education News : खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow ) में 30 नवंबर को प्रात: 9 बजे से स्वदेशी खेलों की गर्ल्स की अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता आयोजित होगी । 1:00 बजे अपराह्न डॉ दिनेश शर्मा जी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा गर्ल्स के लिए Skill India, कौशल भारत कुशल भारत के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से ब्यूटी केयर ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन किया जाएगा l प्रारंभ में 20 छात्राएं उक्त केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।