Breaking News

UP News : तिब्बत के समर्थन में अभियान …..उत्तर प्रदेश पहुंचा निर्वासित तिब्बती संसद के सांसदों का प्रतिनिधि मंडल, राजनेताओं- सामाजिक नेताओं से की भेंट

  • तिब्बत में हो रहा मानवाधिकारों का हनन !

लखनऊ, 29 नवंबर । campussamachar.com,  निर्वासित तिब्बती संसद के सांसदों का प्रतिनिधि मंडल में पेमा चो,वांगड़ू डोरजी, थुपटेन ग्यालत्सेन (तिब्बती धर्मगुरु) के साथ भारत तिब्बत संवाद मंच (BTSM) के डॉ संजय शुक्ल जी उत्तरप्रदेश के विशेष प्रवास पर है। ये सभी दलों के राजनेताओं, पत्रकारों ,समाजसेवियों से मिलकर #तिब्बत मुक्ति के लिये समर्थन जुटा रहे है। इन्होंने बताया कि चीन की सम्राज्यवादी नीति के कारण तिब्बत की विशिष्ट संस्कृति, राष्ट्रीय पहचान व मानवाधिकारों पर खतरा मंडरा रहा है।

UP Politics : इन्होंने आग्रह किया कि #तिब्बत के समर्थन में जनमानस खड़ा हो जिससे तिब्बत में शांति ,सद्भावना स्थापित हो एवं तिब्बतियों को न्याय मिले।  इस अभियान को कमल ज्योति के कार्यकारी /प्रबन्ध संपादक साधक राज कुमार, समाजसेवी रविन्द्र नाथ, भाजपा युवा नेता आलोक सिंह आदि लोगो ने नैतिक समर्थन दिया। निर्वासित#तिब्बती संसद के सांसदों का प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, पूर्व उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा सहित कई प्रमुख राजनेताओं से भी मुलाक़ात कर चुके हैं और यह सिलसिला अभी चल रहा है ।  उल्लेखनीय है कि भारत तिब्बत संवाद मंच (BTSM) के डॉ संजय शुक्ल लगातार #तिब्बत की आजादी के लिए देश भर में प्रवास करते रहते हैं ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech