- शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देने वालों में संगठन प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महामंत्री डॉ अरविंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बच्चू लाल भारती, संगठन मंत्री के शर्मा तथा शिक्षक पत्रिका के संपादक आरपी सिंह आदि मुखी रूप से शामिल रहे ।
लखनऊ , 28 नवंबर । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) के प्रदेश अध्यक्ष सभापति तिवारी के निर्देशानुसार संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेंद्र देव एवं अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी से विस्तृत वार्ता हुई। निदेशक देव ने 9 नवंबर 2023 तक कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु सरकार द्वारा लिए गए निर्णय से अवगत कराया और आस्वस्त किया कि शीघ्र ही इन शिक्षकों का भुगतान हो जाएगा । ज्ञापन देते समय प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह महामंत्री डॉ अरविंद कुमार सिंह उपाध्यक्ष बच्चू लाल भारती संगठन मंत्री के शर्मा तथा शिक्षक पत्रिका के संपादक आरपी सिंह उपस्थित रहे।