- आज सभा में मुख्य रूप से रामजीसिंह, बलवंत सिंह, शैलेन्द्र कुमार, अजय कुमार सिंह, बीएस बाजपेयी, इम्तियाजबेग, जितेन्द्र तिवारी, अनुभवदास सिंह, दिगंबर सिंह, संतोष शाक्य, संदीप पाण्डेय, प्रेमनाथ राय, एचएन तिवारी, कमलेश यादव, ध्यानचंद, साधूशरण, राजाराम यादव, उमेश शुक्ला, सरदार गुरमीत सिंह आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
लखनऊ, 28 नवंबर। campussamachar.com, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) तथा संयुक्त ट्रेड यूनियन की ओर से देश के सभी राज्यों की राजधानियों में आयोजित तीन दिवसीय महापड़ाव आज लखनऊ में किसानो और मजदूरों के अधिकारों की लडाई को और तेज करने के संकल्प के साथ समाप्त हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल को दिये जाने वाला ज्ञापन जिला प्रशासन की तरफ से नगर मजिस्ट्रेट ने महापड़ाव स्थल पर सभा मंच पर आकर लिया। #mahapadav
Latest Lucknow News : इससे पूर्व आज तीसरे दिन 28 Nov 2023 को महापड़ाव स्थल पर किसान और मजदूर नेताओं ने सभा की और कहा मोदी योगी की डबल इंजन सरकारों की किसान विरोधी मजदूर विरोधी नीतियों कॉर्पोरेट परस्त सांप्रदायिक गठजोड़ के खिलाफ यह लडाई और तेज की जायेगी और गांव गांव तक हर मजदूर किसान को इससे जोड़ा जायेगा।
Latest CITU News : वक्ताओं ने कहा कि मोदी, योगी सरकारें किसानों, मजदूरों एवं जनता के अन्य हिस्सों से किए गए वादों से मुकर गई है। ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दौरान सभी फसलों की एमएसपी की गारंटी, बिजली बिल वापसी आदि लिखित वादों से मोदी सरकार पलटी मार गई है। कॉर्पोरेट हितों में चार श्रम संहिताओं को थोपकर मजदूर वर्ग के अधिकारों को छीनने की साजिश कर रही है जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। वक्ताओं ने कहा सार्वजनिक क्षेत्र को निजी हाथों में बेचने के खिलाफ संविधान और जनतंत्र पर बढते हमलो के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। #UP News Today
Lucknow News Today : वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए 25 सूत्रीय मांगों के राजनैतिक संदर्भों का उल्लेख किया और कहा कि सार्वजनिक रूप से केन्द्र सरकार दिनभर ने संयुक्त किसान मोर्चे की जिन मांगों को मान लिया था वहीं केन्द्र सरकार अब उनसे पीछे हट रही है। यही नहीं वह कानूनों को संसद के अंदर वापस लेने के बावजूद लुके छुपे उन पर अमल भी कर रही है। कारपोरेट्स के दबाव में किसानों और मजदूरों के अधिकारों में हस्तक्षेप कर अपनी मंशा को केन्द्र सरकार ने जाहिर कर दिया। वह बिजली विधेयक 2022 सहित दूसरे किसान मजदूर विरोधी कानूनों को ध्यान में रखकर काम करना चाहती है।#CITU News
Latest UP News : संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियन के वक्ताओं ने महापड़ाव के साझा मंच से घोषित किया कि वह इस तरह के किसान विरोधी, मजदूर विरोधी तथा जनविरोधी कार्यों का विरोध कर रहे हैं तथा आगे भी करते रहेंगे। तीसरे दिन के महापड़ाव की अध्यक्षता भारत सिंह, जय प्रकाश नारायण, शशिकांत, छीतर सिंह, कमलेश यादव, बेचन अली, रवि मिश्रा, बालेन्दु कटियार, बहन सरिता, एच एन तिवारी तथ विजय विद्रोही ने की तथा संचालन मुकुट सिंह उत्तर प्रदेश किसान सभा, चन्द्र शेखर एटक ने किया। #modi sarkar
सभा में मुख्य रूप से रामजीसिंह, बलवंत सिंह, शैलेन्द्र कुमार, अजय कुमार सिंह, बीएस बाजपेयी, इम्तियाजबेग, जितेन्द्र तिवारी, अनुभवदास सिंह, दिगंबर सिंह, संतोष शाक्य, संदीप पाण्डेय, प्रेमनाथ राय, एचएन तिवारी, कमलेश यादव, ध्यानचंद, साधूशरण, राजाराम यादव, उमेश शुक्ला, सरदार गुरमीत सिंह आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे। अंत में सभा स्थल पर राज्यपाल कार्यालय की ओर से जिला प्रशासन ने मंच पर आकर ज्ञापन ग्रहण किया और आश्वासन दिया की ज्ञापन सभी संबंधित को पहुंचा दिया जाएगा। #mahapadav in Lucknow