Breaking News

UP Breaking News : शिक्षकों – कर्मचारियों का मानव सम्पदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, रजिस्ट्रेशन विहीन कार्मिकों का नहीं हो पाएगा वेतन आहरण- जारी आदेश देखें

  •  राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन मानव सम्पदा पोर्टल पर दिनांक 30.11.2023 तक करना सुनिश्चित करणे के निर्देश दिये गए हैं । 

लखनऊ , 28 नवंबर ।  campussamachar.com,  माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन हस्तानान्तरण मानव सम्पदा पोर्टल से लिंक किये जाने की स्थिति में रजिस्ट्रेशन विहीन कार्मिकों का वेतन आहरण नहीं हो पाएगा ।  इस आशय के निर्देश आज विजय किरन आनन्द  महानिदेशक स्कूल शिक्षा  उत्तर प्रदेश, लखनऊ कि ओर से जारी किए गए हैं ।

इन निर्देशों में कहा गया है कि मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से आगामी माहों में कार्मिकों के सेवा सम्बन्धी समस्त प्रक्रियाएं (यथा-वेतन भुगतान, अवशेष भुगतान, गोपनीय आख्या एवं स्थानान्तरण प्रक्रिया आदि) ऑनलाइन किया जाना प्रस्तावित है।  इसलिए मानव सम्पदा पोर्टल पर माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन मानव सम्पदा पोर्टल पर किया जाना आवश्यक है।

  • पिछले माह भी दी गयी यथी गयी थी जानकारी

UP Education News : मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक (मा०),  जिला विद्यालय निरीक्षक (प्रथम / द्वितीय) को भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि  कार्यालय के पत्र संख्या-शिविर/31377-31503/2023-24  दिनांक: 25 अक्टूबर, 2023  द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के एम०आई०एस० पोर्टल पर रजिस्टर्ड कार्मिकों एवं मानव सम्पदा पोर्टल पर रजिस्टर्ड कार्मिकों की संख्या का भिन्नता / विसंगति दूर कराने के निर्देश दिये गये हैं।

UP Teachers News : ऐसे में निर्देशित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन मानव सम्पदा पोर्टल पर दिनांक 30.11.2023 तक करना सुनिश्चित करें।  कार्मिकों का वेतन मानव सम्पदा पोर्टल से लिंक होने के कारण उक्त तिथि के उपरान्त जिस कार्मिक का रजिस्ट्रेशन मानव सम्पदा पोर्टल पर नहीं होगा,  उस कार्मिक का वेतन भुगतान किया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा।  किसी भी कार्मिक के वेतन भुगतान बाधित होने पर सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक उत्तरदायी होंगें। इस निर्देश की प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु  अपर परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, निशातगंज, लखनऊ,  अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक/राजकीय), मुख्यालय प्रयागराज ,  अपर राज्य परियोजना निदेशक, उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा अभियान, लखनऊ को भी भेजी गयी है ।

महानिदेशक की ओर से जारी आदेश देखें 

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech