लखनऊ , 27 नवंबर । campussamachar.com, लखनऊ के प्रतिष्ठित विद्यालय शिशु विद्या पीठ इंटर कॉलेज आदिल नगर लखनऊ ( Shishu Vidhya Peeth Inter College Adil Nagar Lucknow ) की छात्रा आस्था वर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है । विद्यालय की छात्रा आस्था वर्मा ने लखनऊ पब्लिक स्कूल एवम उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित colosseum राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200मीटर एवम् 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त करके चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीती।
यह भी पढ़ें : Balika Vidyalaya Inter College lucknow : विद्यालय में संविधान दिवस मना, प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने छात्राओं को बताया लोकतंत्र की आत्मा के रूप में संविधान का महत्व
Latest Lucknow Education News : उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इंटर स्टेट माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस तथा 400 मीटर रिले रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई भी किया। 17 दिसंबर से आयोजित नेशनल गेम्स में आस्था भाग लेगी। विद्यालय प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि छात्रा नेशनल चैंपियन बनकर अपने शहर, प्रदेश का नाम रोशन करेगी । #Shishu Vidhya Peeth Inter College Lucknow