लखनऊ, 27 नवंबर । campussamachar.com, भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल ने वीर सपूत शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। जम्मू कश्मीर के राजौरी में देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले, माँ भारती के वीर सपूत शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता (आगरा के ज़िला शासकीय अधिवक्ता बसन्त गुप्ता के पुत्र ) को आगरा में उनके आवास पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। #Captain Shubham Gupta Agra:
Captain Shubham Gupta Agra: गौरतलब है कि आगरा में फेस 1 प्रतीक एन्क्लेव के रहने वाले बसंत गुप्ता आगरा के ज़िला शासकीय अधिवक्ता है। उनके बेटे शुभम गुप्ता 9 पैरा स्पेशल फोर्स में कैप्टन थे। वीर सपूत शुभम का चयन वर्ष 2015 में हुआ था। हाईस्कूल की परीक्षा पास के करने के बाद से शुभम सेना में जाने की तैयारियों में जुट गए थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 4 बजे उन्हें फोन आया कि राजौरी मुठभेड़ में शुभम घायल हो गए हैं। इसकी सूचना पाते ही शुभम के भाई ऋषभ गाड़ी लेकर जम्मू के लिए निकल गए थे। रास्ते में शुभम के शहीद होने की सूचना मिल गई। पिता बसंत गुप्ता शुभम की शादी की तैयारियां कर रहे थे। #Captain Shubham Gupta