- भाषा उत्सव में वीडियो कॉल से दोनों राज्यों के विद्यार्थी और शिक्षक एक दूसरे की रहन-सहन और संस्कृति से स्थानीय बोली में अवगत हुए हुए।
बिलासपुर, 28 नवंबर । campussamachar.com, राष्ट्रीय एकता , अखंडता और सद्भावना के लिए बहु भाषावाद को प्रोत्साहन देने के लिए शनिवार दिनांक 25 नवंबर 2023 को जनपद प्राथमिक शाला जलसों संकुल -पौसरा विकासखंड बिल्हा ग्रामीण में भाषा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें महाराष्ट्र की जिलहा परिषद प्राथमिक मुलांची शाला बावधन, विकासखंड -हवेली, जिला जिला पुणे के शिक्षकों और विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया। भाषा उत्सव में वीडियो कॉल से दोनों राज्यों के विद्यार्थी और शिक्षक एक दूसरे की रहन-सहन और संस्कृति से स्थानीय बोली में अवगत हुए हुए।
Bilaspur News Today : इस मौके पर जलसों विद्यालय की विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी के राजकीय गीत अरपा पैरी की धार की प्रस्तुति दी और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाने के लिए यहां के लोक नृत्य सुआ नृत्य, राउत नाचा को प्रस्तुत किया गया। महाराष्ट्र के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सुआ नृत्य , राउत नाचा प्रस्तुति दे रहे विद्यार्थियों को उत्साह वर्धन किया । उन्होंने बताया की महाराष्ट्र की लोक नृत्य लावणी और तमाशा है भाषा उत्सव के आयोजन का उद्देश्य दो राज्यों के बीच आपसी जुड़ाव व उनकी संस्कृतियों को समझने का अवसर प्रदान करना है इससे भारत की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान किया जा सकता है जनपद प्राथमिक शाला जलसों के बच्चे छत्तीसगढ़ी संस्कृति के वेशभूषा में थे।
Latest Bilapsur News : कार्यक्रम का आयोजन शाला की प्रधानपाठिका श्रीमती निशा अवस्थीजी द्वारा आयोजित किया गया था,वे महाराष्ट्र के शिक्षकों से तीन दिन तक पूर्व संपर्क किया गया था। माह जून 2023 में आयोजित G-20 में निशा अवस्थी छत्तीसगढ़ राज्य में दस सदस्यीय नेतृत्व टीम की सहभागिता से अन्य राज्यों के शिक्षकों से मुलाकात एवं परिचय नवाचारी शिक्षण सामग्री प्रदर्शनी से हुआ था।