- आज बच्चों में छोटा सा जनरल नॉलेज का एक क्विज प्रोग्राम भी आयोजित किया गया ।
बिलासपुर, 26 नवंबर ।campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों आज 26 नवंबर 2023 को डॉक्टर बी. आर .अंबेडकर की 125 वी जयंती के अवसर पर संविधान दिवस मनाया गया।डॉ .अंबेडकर जी के फोटो पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। और सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना का पठन- वाचन किया गया।
Bilaspur school news : संस्था प्रमुख निशा अवस्थी ने बच्चों को बताया गया कि डॉ अंबेडकर साहब भारतीय संविधान प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे , भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा में अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित गया था साथ ही आज राष्ट्रीय कानून दिवस भी होता है जहां संविधान के दिए गए मौलिक अधिकार हमारे ढाल बनकर हमें हक दिलाते हैं ,वही इसमें दिए गए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं, हम भारतीय नागरिकों के लिए 26 नवंबर का दिन बेहद खास है जो हमें गौरवान्वित महसूस करता है। साथ ही आज बच्चों में छोटा सा जनरल नॉलेज का एक क्विज प्रोग्राम रखा गया। इसमें सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग दिया।