- मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
बिलासपुर , 26 नवंबर । campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में आज 26 nov 2023 को #संविधान दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर गांव के प्रबुद्ध दशरथ साहू, कृष्णा कौशिक, शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा, के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथियो का तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
देखें VIDEO
शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने #संविधान दिवस के जय घोष के साथ संविधान दिवस के बारे में प्रकाश डाला । उन्होने बताया कि हमारे देश में संविधान के रुप में 26 नवम्बर को मनाया जाता है। इसी दिन संविधान सभा के द्वारा 1950 को पारित किया गया। संविधान किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए मुख्य होता है। संविधान के द्वारा ही सरकार का गठन होता है और सरकार इसके अंतर्गत देश की रक्षा, लोगो की सुरक्षा, देश में अनुशासन, सोहद्र, ईमानदारी की स्थापना करता है। अंत में उपस्थित गणमान्य नागरिको एवं बच्चों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।