- कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन राजेंद्र कौशिक , श्रीमती कांति सिंगरौली ने किया। सफल आयोजन के लिए प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक ने धन्यवाद प्रेषित किया।
- चम्मच आलू दौड़ में प्रथम स्थान ईशिका छठवी द्वितीय स्थान अनुष्का कक्षा सातवी ने प्राप्त किया। प्रधान पाठक सुरेश कुमार दुबे ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया ।
- शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने प्रतिभागियो को किया प्रोत्साहित ।
बिलासपुर 26 नवंबर। campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल गत दिवस को बेगलेश डे शनिवार को सुई धागा और चम्मच आलू दौड़ का आयोजन किया गया। विद्यार्थीयो में मानसिक विकास, शारीरिक रूप से स्ट्रांग बने रहने के लिए पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक, सामाजिक, और खेलकुद आदि का आयोजन करना भी आवश्यक है। इससे बच्चों में सामाजिक विकास को बढ़ाने मैं खेल महत्वपूर्ण है।
latest bilaspur News : माता-पिता बहन, और साथियों सहित दूसरों के साथ सक्रिय खेल खेलना सामाजिक कौशल का संवर्धन करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। खेलते समय नाटक करने के साथ-साथ साथियों के साथ बातचीत करने का कार्य बच्चों के सामाजिक कौशलता को बढ़ाता है। अधिकतर माता-पिता यह जानते हैं कि बच्चों के लिए खेलना बेहद जरूरी है। इससे बच्चों में कई तरह के लाभ होते हैं। इसलिए उन्हें खेलने के लिए प्रेरित भी करते हैं । क्योंकि वह जानते हैं की खेल को केवल मनोरंजन नहीं बच्चे इसे विशिष्ट कौशल भी सिखाते हैं। जैसे खेल-खेल में अक्षर याद करना गिनती याद करना , पढ़ना लिखना आदि जैसे कई गतिविधियां होती है तो बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करता है।
bilaspur news today : उक्त बातें शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने प्रतिभागियो को संबंधित करते हुए कहा। सुई धागा एवंआलू दौड़ में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें सुई धागा दौड़ में प्रथम स्थान ईशिका कक्षा छठवी द्वितीय स्थान पल्लवी सातवी विजेता रहा। चम्मच आलू दौड़ में प्रथम स्थान ईशिका छठवी द्वितीय स्थान अनुष्का कक्षा सातवी ने प्राप्त किया। प्रधान पाठक सुरेश कुमार दुबे ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन राजेंद्र कौशिक श्रीमती कांति सिंगरौली ने किया। सफल आयोजन के लिए प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक ने धन्यवाद प्रेषित किया।