- एस आयोजन में संस्था प्रमुख श्रीमती निशा अवस्थी , शिक्षक- शिक्षिकाओं सुनील बंजारे, बसंत पांडेय, श्रीमती सरिता सायशेरा, श्रीमती अनीता बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।
बिलासपुर, 25 नवंबर । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों में आज 25 नवंबर 2023 को नवंबर माह के चौथे शनिवार को मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के तहत प्रेम बल्लभ शुक्ला के द्वारा कुत्ता काटने की कारण एवं उसके बचाव की बारे में बताया गया। साथ ही संस्था प्रमुख श्रीमती निशा अवस्थी ने बताया कि बच्चों को मांक- ड्रिल के माध्यम से जागरुक कर उन्हें विभिन्न आपदाओं या खतरों को पहचान कर उनके कु प्रभावों को कमी लाया जा सकता है। जैसें कुत्ते की पूंछ खींचने, पत्थर मारने, दौड़ने से या पागल होने से कुत्ता काट सकता है । कुत्ता को परेशान करने से कुत्ता काटता है।
bilaspur News Today : शुक्ला जी ने बचाव के उपाय बताएं कुत्ता काटने पर झाड़ फूंक ना कर के तुरंत डॉक्टर पास ले जाएं। उन्हें प्रत्येक सप्ताह आठ बार रेबीज का इंजेक्शन लगाए। और साथ ही भाषा उत्सव की दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जैसे सुआ नाच , राउत नाचा लोक नृत्य आदि का प्रस्तुत किया गया। सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों की पालक भी देखने आये। साथ ही शिक्षक- शिक्षिकाओं सुनील बंजारे, बसंत पांडेय, श्रीमती सरिता सायशेरा, श्रीमती अनीता बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।