Breaking News

lucknow University News : लुआक्टा ने कुलपति से कालेजों को आवंटित शोध छात्रों का लिखित विवरण देने का किया आग्रह

  • लुआक्टा का तर्क- टीचर्स को जब कभी प्रमाण की आवश्यकता होती है उन्हे अपने विभाग और कुल सचिव कार्यालय चक्कर लगाना पड़ता है। 

लखनऊ  23 नवंबर । campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा)  के अध्यक्ष डाक्टर मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार राय को पत्र लिख कर शोध छात्र आबंटन की आधिकारिक सूचना उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया है ।

लुआक्टा पदाधिकारियों ने कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार राय (Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow ) से कहा है कि आप अवगत है कि महाविद्यालयों के शिक्षक शोध निदेशक के रूप मे अधिकृत किए गए है।  पिछले 6/7 वर्षों से उन्हें शोध छात्र/ छात्राएं भी आबंटित किए जाते रहे हैं ,  परंतु अभी भी आबंटन की प्रक्रिया पूरी तरह मौखिक है।  उन्हें जब कभी प्रमाण की आवश्यकता होती है उन्हे अपने विभाग और कुल सचिव कार्यालय चक्कर लगाना पड़ता है।

इसलिए लुआक्टा का आग्रह है कि शिक्षकों को शोध छात्र आबंटित किये जाने की आधिकारिक सूचना लिखित रूप से उपलब्ध करायी जाए ताकि वे स्वयं एवं शोध छात्र/ छात्राएं एवं संबंधित महाविद्यालय अवगत हो सकें ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech